Thanks for watching ❤️, I hope you liked it. If yes, do like this video and subscribe to our channel.
Watch full Singapore series if you haven’t watched it yet: https://www.youtube.com/playlist?list=PLj6tn7nfrtAUk3EkT7OxkfvuPZd3g2ioj
===========
Credits
===========
Song: Simon More – Somewhere In Nature (Vlog No Copyright Music)
Music promoted by Vlog No Copyright Music.
Video Link:
• Simon More – Somewhere In Nature (Vlog No Copyright Music)
Song: NOWË – Semeru (Vlog No Copyright Music)
Music provided by Vlog No Copyright Music.
Video Link:
• NOWË – Semeru (Vlog No Copyright Music)
#CoupleVlogs #GurgaonCouple #cycle #citytour #augsburg #germany #europe #europetravel #dream #amitshatdiaries #explore
[संगीत] सो हेलो एवरीवन एंड वेलकम बैक टू आवर चैनल तो आज का जो हमारा ब्लॉग है वह होने वाला है ऑक्सबर्ग सिटी के ऊपर और जैसे कि आप देख रहे हैं मैंने ऑलरेडी साइकिलिंग हेलमेट पहना हुआ है तो आज मैं इस सिटी को एक्सप्लोर करने वाला हूं साइकिल पर और जो
जो चीजें नई लगेंगी मुझे वह मैं आपको बताऊंगा और इस पूरे शहर को जितना हो सकता है उतना घूमेंगे और देखेंगे कि क्या-क्या है यहां पर यह पूरा शहर कैसा लगता है तो मैं आ गया हूं अभी एक बहुत ही खूबसूरत नदी के पास और घर से कुछ ही दूर दूर है शायद
एक या दो किलोमीटर दूर होगी तो यहां पे जैसा कि आज मौसम इतना अच्छा है तो यहां पर लोग वॉक कर रहे हैं कुछ लोग साइकलिंग भी कर रहे हैं तो यहां पे एक पूरा ट्रैक है अ जो पीछे पहाड़ों तक जाता है तो थोड़ा सा
वो देखेंगे बट फिलहाल के लिए देखते हैं वो जो नीचे डक्स स्विम कर रही हैं उनको और अभी चलते हैं नीचे तो हम बिल्कुल नदी के पास आ गए हैं और यहां बहुत सारी डक्स हैं यहां पे अगर आप कई बार शाम को आओगे तो यहां पर आपको
लोग दिखेंगे इनको कुछ खिलाते हुए यहां पर जब लास्ट टाइम मैं आया था तो यहां पर बहुत बड़ी कोई स्वान थी तो उसको भी लोग खिला रहे थे तो यह रही [संगीत] डक्स तो जैसा कि मैं बोल रहा था कि यहां पर लोग आते हैं और इनको कुछ खिलाते हैं तो अभी जो
दो लड़के नीचे पीछे बैठे हुए थे जो आपने देखा अभी तो वोह लोग भी टिफिन लाए थे और उनको कुछ खिला रहे थे तो चलो थोड़ा और आगे चलते हैं और देखते हैं कि य रोड जो सामने वाली है कहां तक जाती [संगीत] [प्रशंसा] है [संगीत]
तो हम नीचे आ गए हैं और नीचे एक बहुत ही प्यारा सा मतलब बिल्कुल नदी के पास ही जाने का रास्ता है जहां पर पत्थर पड़े हुए हैं तो थो और पास चलते हैं यह मैं आ गया हूं बिल्कुल ही नदी के बस वाओ तो बहुत ही सुंदर नजारा [संगीत] है
तो आप लोगों को देख के लग रहा होगा कि यहां पर ठंड नहीं है लेकिन अभी बहुत ठंड है और पानी बिल्कुल फ्रीजिंग कोल्ड टेंपरेचर पर है यहां पर आरन होता शताक्षी होते तो बहुत मजा आता क्योंकि आरन यहां पाने में जरूर खेलता उसको बहुत पसंद है
यहां देखो दो लोग बैठे हुए हैं आराम से शांति से बहुत ही प्यारी जगह है यह तो जब मैं यहां कुछ दिन पहले आया था तो मुझे ये जगह बहुत ही बहुत खाली लगी लेकिन अभी जैसे हम कुछ दिन पहले मनिक गए तो वहां से आक मुझे जगह बहुत अच्छी लगी क्योंकि
यहां पर बहुत शांति है मनिक में बहुत भीड़ है मतलब वह ऐसा जैसे कि दिल्ली का चांदनी चौक बहुत ज्यादा लोग थे यहां पर पीस है यहां पर लोग आराम से घूम रहे हैं इतनी प्यारी जगह है इतनी अच्छी शांत नदी बह रही है तो इसके किनारे आप घंटों आराम से बैठ सकते
हैं और रिलैक्स कर सकते हैं बहुत अच्छी जगह [संगीत] [संगीत] है और यहां पर जो मैंने एक चीज ऑब्जर्व की है वो यह है कि यहां के लोगों को घूमना बहुत पसंद है क्योंकि जब स्नो फॉल भी होती थी तो इन लोगों की लाइफ नहीं रुकती और अभी
मैं लगभग 4 किलोमीटर अंदर आ चुका हूं लेकिन अभी भी लोग अंदर बहुत ज्यादा घूम रहे हैं और स्पेशली जो ओल्ड एज लोग हैं जो बूढ़े लोग हैं वह लोग भी बहुत ज्यादा दिख रहे हैं मुझे तो यह बहुत अच्छी बात है और
जैसे कि य नदी इतनी पास है तो यह अपने आप में एक लगजरी है क्योंकि कई बार लोग बहुत दूर से आते हैं ऐसी जगहो प ट्रैक करने के लिए और अगर आपके घर के पास ही ये है तो यह बहुत ही अच्छा माना जाता है यहां पर देखो लोग जैसे मैं
बोल रहा था ये बहुत बूढ़े लोग हैं और यह इतने अंदर तक आ गए और अभी भी जा रहे हैं और अंदर और मैं साइकिल पे होने के बाद भी सोच रहा हूं कि अब वापस चलता हूं मैं बहुत ज्यादा अंदर आ गया तो वो रही मेरी साइकिल
और अब मैं जा रहा हूं वापस यहां पे मुझे एक बात बहुत ही अच्छी लगी है कि ये आप देख रहे हो सामने ये ग्रीन फील्ड है और इसकी पूरी की पूरी घास कटी हुई है ऐसा नहीं है कि बहुत ज्यादा कहीं बहुत बड़ी घास है
कहीं छोटी घास है पूरा यह फील मेंटेन है तो यह चीज मुझे यहां पे बहुत ही अच्छी लगी है क्योंकि आप देखो कि मैंने यहां पर देखा है कि बहुत बड़े-बड़े फील्ड्स भी है बट वो भी मेंटेन है अब यहां पर लोग शायद उनको काटते होंगे मशीन से बट अब देखो मेरे जो
पीछे वाला फील्ड है वो कितना बड़ा है बहुत बड़ा है मतलब वीडियो में उतना नहीं आ रहा होगा एक्चुअल में उससे भी ज्यादा बड़ा है लेकिन कहीं पर भी आपको अनइवन घास नहीं दिखेगी तो यह पूरा जो लैंडस्केप है यह पूरा ही ऐसा है और शायद इसीलिए मूवीज में इतना सुंदर दिखता [संगीत]
है तो यहां पे बोर्ड लगा हुआ है कि यहां पे पैदल चलना और साइकलिंग अलाउड है तो यह है साइकलिंग ट्रैक और एक चीज जो आप सोच रहे होंगे कि यहां इतनी सफाई रहती कैसे है उसका रीजन है ये तो ये बेसिकली एक बॉक्स
है पेड्स के लिए अगर वो कुछ भी गंदा करें तो आप यहां से इसमें फिल कर सकते हो तो यह पूरा ट्रैक जहां से मैं आया हूं कहीं पर भी कोई भी गंदगी नहीं थी क्योंकि इन्होंने ये थोड़ी जगह पासपास इंस्टॉल किए हुए हैं तो और यहां के लोग भी
इतने अवेयर है कि वो वैसे गंदा नहीं करते तो अब चलते हैं वापस मैं थोड़ा ज्यादा बाहर आ गया हूं और अब चलते हैं मेन शहर के अंदर और देखते हैं कि वो कैसा लगता है यहां पर जो मैं एक चीज दिखा सकता हूं व
यह है कि यह जो आप सेक्शन देख रहे हैं रोड में बीच में तो यह स्पेसिफिक सेक्शन है रोड क्रॉस करने के लिए तो आप रोड वहां से नहीं कर सकते यहां से नहीं कर सकते कर तो सकते हैं बट करते नहीं है लोग तो यह एक
प्रॉपर डेडिकेट एरिया बनाया हुआ है जहां से आप रोड क्रॉस करते हैं और ये जो मेरे पीछे आप देख रहे हैं ये है ऑक्सबर्ग का फुटबॉल ग्राउंड मुझे लगता है कि मैं घूमते घूमते इनके किसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्टेड ट्स प इंग्लिश में नहीं लिखा रता यहां पर इन्हीं की लैंग्वेज में
लिखा रहता है जैसे कि इंडिया या बाकी और कंट्रीज में भी उनकी लोकल लैंग्वेज में लिखा रहता है और इंग्लिश में भी लिखा रहता है बट यहां इंग्लिश में नहीं है तो यहां समझने में थोड़ी सी प्रॉब्लम होती है अगर आपको जमन नहीं आती है
तो तो मैं आया उस वाली साइड से था वो जो दूसरी साइड है और अभी मैं इस साइड को भी एक्सप्लोर करने के लिए दूसरी साइड से जा रहा हूं [संगीत] [प्रशंसा] मैं रिवर साइड से लग आ गया हूं और मैं आया हूं एक और बहुत ही सुंदर जगह और अगर मैं
कैमरा थोड़ा सा पीछे घुमाऊंगा तो आपको दिखेंगे 12 सिंघा और हिरण तो यहां बहुत सारे यह हिर बैठे हुए हैं हिर जैसे लग रहे हैं हो सकता कि यहां पर यह कोई और ब्रीड हो बट बा सिंघा तो है वहां पर उधर तो यह बहुत बड़ा फार्म है और यहां पर यह बहुत
सारे हैं और जो सामने अगर आप देखोगे यह वाला यह मुझे ही देख रहा था थोड़ी देर पहले य मैं लास्ट टाइम जब यहां आया था तो उस दिन स्नो फॉल हो रही थी तो यह बेचारे सारे अंदर थे हार्डली एक या दो थे बाहर बट
आज जैसे कि इतनी अच्छी धूप निकली हुई है आज सुबह से बहुत अी है तो आज ये मैक्सम सारे के सारे बाहर सो अभी मैं आ रहा था तो मुझे एक चीज दिखी यहां पे एक कोई आ रहा है मैं पूछता हूं कि वो क्या है हेलो स य न व्ट दैट
इज या या फ श ब फी प ग्र फ्लाव लाइक या ओ फीड एंड अद पीपल कैन कम इ लाइ स्प्रिंग और समर और या लाइक ए ग्रब फ्लावर्स दे एंड नॉर्मली देर आर पीपल हु लाइक या यू कैन गिव द मनी टू य कैन पुट योर मनी इन एंड पे फॉर द
फ्लावर्स एंड या ऑलराइट थैंक यू सो मच य वेलकम तो ये जो है यह बेसिकली इसने क्या होता है कि यहां पे जब फ्लावर्स होते हैं तो लोग यहां पर आते हैं फूल खुद तोड़ते हैं यहां पर रखते हैं और अपने कॉइंस यहां पे डाल देते हैं तो क्योंकि यहां पर लेबर की
ओबवियसली कमी है इंडिया जैसे तो नहीं है तो यहां पर हर समय लोग नहीं होते कि जो आएंगे और आपसे पैसे लेंगे तो इन्होने यहां पर य सिलेंडर रखा हुआ है और इसी में लोग बस पैसे डाल के चले जाते हैं और यहां पर एटलीस्ट इतनी ऑनेस्टी है कि लोग बिलीव
करते हैं कि अगर किसी ने लिए हैं फ्लावर्स तो वह पैसे भी डालेंगे यहां पर आपने देखा होगा मैं इतनी देर से साइकलिंग कर रहा हूं तो यहां पर मैंने जब से आया हूं हार्डली एक या दो ही बाइक्स देखी है रोड पर मोस्टली कार्स है तो यहां पर मैंने बाइक
भी देखी वो भी घरों के बाहर देखी है तो किसी को भी मैंने यहां पर टू वलर चलाते हुए नहीं देखा मे भी शायद यहां पर ठंड है या पता नहीं क्या और रीजन है बट यहां टू व्हीलर है नहीं बहुत ही कम है अगर होंगे भी तो रोड पर तो दिखते नहीं
एटलीस्ट यह ट्रैम है जो ऑक्सबर्ग में चलती है अंदर पूरी सिटी में और रोड्स परही की भी लाइन है अभय रेड लाइट है और ग्रीन होते ही चलना है यहां पर लोग सिग्नल को बहुत अच्छे से फॉलो करते हैं आप देखो इतनी दूर गाड़ी
खड़ी हुई है बट फिर भी वह क्रॉस नहीं कर रही ग्रीन होने पर ही क्रॉस करती है तो यह वो बेकरी है जहां पर कुछ दिन पहले हम ब्रेकफास्ट के लिए आए थे और अब मैं जा रहा हूं वापस घर की तरफ यहां पर हर रोड पर ये
साइंस होते हैं जैसे कि ऊपर आप देख रहे हो 30 इसका मतलब इस रोड की जो स्पीड लिमिट है वो 30 है और यहां पर मोस्टली इनको लोग एक्चुअल फॉलो भी करते हैं तो ऐसा नहीं है कि पस बोर्ड लगे हुए हैं क्योंकि यहां पर जो चालान है
वह बहुत ज्यादा है अभी मैं आ गया हूं अंदर एक कॉलोनी में जिससे कि हम देख सकते कि यहां पर घर कैसे होते हैं तो ये इंडिविजुअल हाउसेस जो आप मेरी लेफ्ट साइड देख रहे हो और थोड़ा सा आगे जाकर जो येलो वाला घर दिख रहा है वो है रो हाउसेस जहां
पर विदन रो मल्टीपल हाउसेस होते हैं तो यह है रो हाउसेस और यहां पर जो एक और चीज मैंने देखी है वह यह है कि यहां पर मोस्टली जितनी भी रोड्स है उन सभी में कार्स बाहर खड़ी होती है तो उसका एक रीजन
यह भी है कि यहां पर जो एवरेज कार्स है पर पर्सन वो है ऑलमोस्ट दो तो लिए बेसमेंट होने के बावजूद यहां पर लोग अपनी कार्स बाहर पार्क कर ते हैं क्योंकि बाहर है कार पार्किंग फ्री और बेसमेंट के चार्जेस होते हैं तो यहां पर आप किसी भी गली में चले
जाओ हर एक गली में आपको कार्स ही कार्स दिखेंगी बट सरप्राइजिंगली उसके बाद भी गली में लोग नहीं दिखेंगे क्योंकि सब लोग मोस्टली अंदर ही रहते हैं और भले ही रोड्स फुल हो और जैसे कि आप देख रहे हैं इतने सारे घर हैं मेरे चारों तरफ कार्स ही
कार्स हैं अगर मैं मेन रोड प जाऊं तो बट उसके बाद भी रोड प कोई है नहीं ये देखो कार्स यह देखो कितनी सारी कार्स है बट रोड पे हार्डली एक या दो लोग और अभी मैं घर पहुंच गया हूं सो इस वीडियो को आज यही एंड करते हैं आई होप कि
आपको यह पूरा ऑक्सबर्ग का टूर मेरे साथ अच्छा लगा हो तो मिलते हैं आपसे एक और नई वीडियो में जल्द ही तब तक के लिए गुड [प्रशंसा] बाय