Ramzan in Germany || Waqar Ahmed World

    Like this Video 👍
    Share this Video 📣
    And Subscribe to my Channel ✓✓✓ 🔔

    Mannheim City Tour Germany 😍 || Mannheim Walking Tour

    Cycling Through The Jungle in Germany | Ride a Cycle in Germany

    Long Drive Germany 🚘 || Europe Traveling Vlog || Germany Roads

    [संगीत] तो मौसम चेक करें बेहतरीन किस्म का जो है मौसम हो रहा है जर्मनी में जो रोज बहुत ज्यादा ठंडे हो रहे हैं यहां पे और भाई इरा हमारे साथ पौधों को पानी दे रही है चेक करें भाई यह रहा की छोटी सी बोतल जिसे

    यह पानी दे रही है बस वो वाले पौधों को देना आ जाओ आ अस्सलाम वालेकुम दोस्तों वेलकम बैक टू माय न्यू ब्लॉग उम्मीद है आप सब लोग खैरियत से होंगे अच्छे होंगे मेरी तरफ से तमाम तर देखने वालों को रमजान की बहुत-बहुत मुबारक हो अल्लाह ताला से दुआ है कि अल्लाह ताला

    हमारी तमाम तर इबादत नमाज रोजे और जो दीगर इबादत हैं अपनी बारगाह में कबूल करें आमीन इस वक्त यहां पे जो है वो सुबह के 4:00 बज रहे हैं पाकिस्तान में तकरीबन हमारे पास 8:00 बज रहे होंगे यहां पे जो है जर्मनी और पाकिस्तान का चार घंटे का डिफरेंस है

    और यहां पे रोजा जो है वो तकरीबन 445 प बंद होगा जो पहले के रोजे थे वो तकरीबन 5 बजे बंद हो रहे थे लेकिन जैसे जैसे रोज गुजर रहे हैं तो जो टाइम है वो कम होता जा रहा है तो आज का जो रोजा है तकरीबन 445 पे

    बंद होगा तो आइए चलते हैं किचन में देखते हैं क्या-क्या बन रहा है और सरी करते हैं तो भाई ये आ गए हमारे फ्रोजन परांठे तो सरी में जो है हम ये परांठे खा रहे होंगे तो जल्दी से जो है इन्हें फ्राई कर लेते

    हैं और दूसरी तरफ जो है हमारे पास आलू केम का सालन भी रेडी हुआ हुआ है इसके ऊपर थोड़ा सा डाल देते ताकि जो हमारे परांठे वो अच्छे से बन जाए ओ भाई चेक करें बहुत ही जबरदस्त जो हमारे परांठे रेडी हो गए हैं और दूसरी तरफ जो हमारी चाय

    भी बन रही है पराठे हमारे रेडी हो गए हैं और इसके साथ हमारे पास मौजूद है आजना सहरी में फेनी जो हम खा रहे होंगे सहरी में और हमारे पास सहरी में मौजूद है चिकन बिरयानी तो हम जो है सरी में चिकन बिरयानी भी खा सकते हैं भाई चेक करें तो आइए जल्दी

    से जो है वो सहरी कर लेते हैं सालन जो है वो अपनी प्लेट में डाल लेते हैं और यह आ गए हमारे पराठे तो आइए जल्दी से जो है वह सरी कर लेते हैं और य आ गई हमारी फेनी तो हम जो है फेनी भी खा लेते हैं जल्दी

    से ए फ्यू मोमेंट्स लेटर तो जी जनाब आपके भाई ने सहरी भी कर ली है और नमाज भी पढ़ ली है अब टाइम है सोने का ये जो सहरी के बाद की नींद होती है ना ना पूछे बहुत ही ज्यादा मजेदार नींद होती है जब स्कूल जाया

    करते थे और वो दो घंटे मिलते थे सोने के लिए सहरी के बाद ना बझे वो बहुत ही ज्यादा मजेदार नींद आती थी और सोने के बाद जब 7:00 बजे उठना पड़ता था स्कूल जाने के लिए ना पूछे ऐसा लगता था दुनिया का कोई बहुत ही ज्यादा मुश्किल तरीन काम हम करने वाले

    हैं तो अभी जो है वो सोते हैं और मिलते हैं आपसे से दिन में 10 आवर्स लेटर तो भाई सोकर उठ गए हैं नमाज मैंने पढ़ ली है एक चीज जो पाकिस्तान की मैं बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं जर्मनी में जब भी रमजान आते थे

    तो एक अलग सा माहौल बना हुआ होता था हर गली के कॉर्नर पे पांच 10 अफराद खड़े हुए होते थे कोई इस तरफ से नमाज पढ़कर आ रहा है कोई दूसरी मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहा है तो एक बहुत ज्यादा अच्छा सा माहौल बना

    हुआ होता था लेकिन ये जो चीज है यहां पे जर्मनी में नहीं है इधर मस्जिदें नहीं है जो मस्जिदें हैं वो बहुत दूर-दूर बनी हुई है और अजान की आवाज भी जो इधर नहीं आती है तो ये वाली जो चीज है मैं बहुत मिस कर रहा

    हूं पाकिस्तान की तो भाई मौसम चेक करें बेहतरीन किस्म का जो है मौसम हो रहा है जर्मनी में जो रोज है बहुत ज्यादा ठंडे हो रहे हैं यहां पे आज भी जो टेंपरेचर है तकरीबन 5छ सेंटीग्रेड हो रहा होगा फुल क्लाउडीएमई है जो रोज बहुत ज्यादा ठंडे

    हुए ना पहुचा रोजों का तो पता ही नहीं चल रहा ऐसे जो रोजा है वो गुजर जाता है तो अभी रोजा खुलने में तकरीबन एक घंटा बाकी रह गया है तो किचन में चलते हैं चेक करते हैं हमारे पास आज अफता में क्या-क्या बन रहा है और भाई इरा हमारे साथ पौधों को

    पानी दे रही है चेक करें भाई ये र की छोटी सी बोतल जिसे ये पानी दे रही है बस मु वो वाले पौधों को देना आ जाओ आ जाओ जा यह वाले जो पौधे ना इनको पानी देना अभी हमने शाबाश हां सारा इसी में डाल दो रा ने सारा

    जो पानी है इसी में डाल दिया इस वाले में इस वाले में रा ओ रा की बोतल फुल हो गई भाई आ जाओ आ जाओ आ जा आ आ आ जा आ हां इस वाले गमले में डाल दो शाबाश सा एक में नहीं डालना

    था रा ने जो है एक ही गमले में सारा डाल दिया और रोने लगी मोमेंट लेटर तो भाई हमारे पास अफता में जो है वह फ्रूट चाट बन रही है य खरबूजे बाकी जितने भी फ्रूट है वह हमारे सारे कट हो चुके हैं यह आ गया एप्पल बनाना

    जितनी भी चीजें थी जितने भी फ्रूट्स है वो कट हो गए अब इसमें जो हम क्रीम भी ऐड कर देते हैं और हमारी जो फ्रूट चाट है वो ऑलमोस्ट रेडी हो चुकी है चेक करें भाई और हम जो है अफता में बना रहे हैं आलू चने

    की चाट उसके लिए हमने जो टमाटर भी कट करने है खीरा भी कट करना है और जो प्याज है वह भी कट करना है तो जल्दी से जो है यह सारी चीजें कट कर लेते हैं और जो हमारी चना चाट है वह रेडी हो जाएगी तो टमाटर हमारे कट हो गए हैं तो

    जल्दी से जो है वो खीरा भी काट लेते हैं तो खीरा भी हमारा कट हो गया अब बारी है प्याज की हमारा जो प्याज है उसे भी कट कर लेते हैं तो जो खीरा टमाटर प्याज सारी चीजें कट हो गई है अब जो है उसे चन में ऐड कर देते

    हैं तो हमारी जो चना चाट है वह रेडी हो चुकी है इसे अच्छी तरीके से मिक्स करते हैं ओ भाई व्यू चेक करें बहुत ही बेहतरीन किस्म की जो इसमें से खुशबू आ रही है और दूसरी तरफ हमारी फूड चाट भी रेडी हो चुकी है और इधर हमारे दही बड़े भी बन रहे

    हैं यह आ गया दही बड़ों का मसाला इसके साथ-साथ जो है हम इसके ऊपर थोड़ी सी इमली की चटनी भी डालते थे ताकि जो जायका है वो बहुत ही ज्यादा अच्छा हो जाएगा और दूसरी तरफ जो है हमारे पास आलू के कबाब भी बन रहे हैं और यह आ गई हमारी

    रू अफजा रमजान हो और अफता हो और रू अफजा का शरबत ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता तो यह आ गए हमारे दाल के पकोड़े इसे जल्दी से जो है हम फ्राई कर लेते हैं तो जितने भी हमारे पकोड़े थे कबाब थे वह सारे रेडी हो चुके

    हैं इसे जो है हम टेबल प रख देते हैं चेक करें भाई बहुत ही बेहतरीन किस्म के जो हमारे पकोड़े रेडी हो चुके हैं ये आ गए पालक पत्ता आ गया हमारे पास उसके बाद ये अंडा फ्राई आ गया है और ये आलू के कबाब आ

    गए हैं दूसरी तरफ हमारे पास दाल के पकोड़े और हमारी फूड चाट भी रेडी हो चुकी है चना चाट भी रेडी हो चुकी है और यह हमारे दही बड़े भी हो गए और लास्ट में हमारे पास आ गई रू अफजा का शर्बत तो भाई रोजा खुलने

    में तकरीबन एक मिनट रह गया है तो जल्दी से जो है दुआ मांग लेते हैं और अपनी जो अफता है उसे शुरू करते हैं तो ये आ गई हमारी फ्रूट चाट फ्रूट चाट भी खा लेते हैं और हमारे पास जो पकोड़े यह अंडे वाले पकोड़े आ गए हैं य आलू के कबाब

    आ गए और यह दाल वाले पकोड़े आ गए तो भाई यह तो बहुत ही ज्यादा लजीज लग रहे हैं इसे जो है हम इमली की चटनी के साथ खाते हैं मजेदार और यह आ गया लास्ट में हमारा रू अफजा का शरबत फ्यू मिनट्स लेटर इफ्तारी करके फ्री

    हो गए और मगरिब की नमाज भी मैंने पढ़ ली है आज का जो रोजा था वो बहुत ही अच्छा रोजा गुजरा है अल्लाह ताला से दुआ है हमारे तमाम तर रोजे अपनी बारगाह में कबूल करे आमीन इस ब्लॉग को करते हैं यहीं पर एंड जाने से पहले इस वीडियो को लाइक करके

    चैनल सब्सक्राइब कर ले और बेल नोटिफिकेशन आइकन प्रेस करना ना भूलेगा मिलते हैं आपसे नेक्स्ट लॉग में अपना बहुत सारा ख्याल रखिएगा अल्लाह हाफिज ब

    5 Comments

    Leave A Reply